जमशेदपुर: सास बहू के झागड़ों के बारे में अब तक आपने सुना होगा या टीवी सीरियलों में देखा होगा। लेकिन झारखंड के जमशेदपुर से सास—बहू के प्यार को अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल बहू के भाग जाने पर सास ने अपनी जीभ काटकर भगवान शंकर की फोटो पर चढ़ा दी है। सास का मानना है कि ऐसा करने से उसकी बहू लौट आएगी।
Read More: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती, 28 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
यह मामला आरआईटी थाना क्षेत्र के एनआईटी कैंपस का है, जहां एक महिला ने अपनी बहू के भाग जाने पर अपनी जीभ काटकर भगवान शंकर की तस्वीर पर चढ़ा दी है। इस घटना की जानकारी मिलने से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है। वहीं, महिला को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि महिला की बहू शौच के लिए निकली थी और अपनी तीन साल की बच्ची को लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
महिला के पति का कहना है कि गांव में जब कोई भी भाग जाता है तो यह माना जाता है कि कोई जीभ काटकर भगवान को चढ़ा दे, तो भागा हुआ शख्स वापस आ जाता है। इसलिए महिला ने भी अपनी जीभ काटकर शंकर भगवान की फोटो के सामने चढ़ा दी।
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
4 hours ago