श्योपुर: छोटे बच्चों की लगातार हो रही मौतों के बाद मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने रविवार को निरीक्षण के लिए विजयपुर गांव पहुंची। इस दौरान उन्होंने गांव का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने जिन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत मिलली उन्हें जकर फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने एक सुपरवाइजर को सस्पेंड करने का भी निर्देश दिया है।
बता दें कि बीते दिनों मध्यप्रदेश सरकार ने अक्षम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सरकार ने सभी विभाग के सचिवों को निर्देश जारी करते हुए अक्षम अधिकारियों की सूची बनाने का भी निर्देश दे दिया है।
वहीं, दूसरी ओर लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सरकारी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी के तहत सरकार अभी तक कई अधिकारियों का तबादला और निलंबन आदेश जारी चुकी है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/g8IFzBcqVF4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>