कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में महिलाओं ने भी दिया योगदान, मैत्री संघ संस्था ने पीएम केयर्स फंड में जमा की राशि | Women also contributed in the struggle against Corona

कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में महिलाओं ने भी दिया योगदान, मैत्री संघ संस्था ने पीएम केयर्स फंड में जमा की राशि

कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में महिलाओं ने भी दिया योगदान, मैत्री संघ संस्था ने पीएम केयर्स फंड में जमा की राशि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: April 28, 2020 2:20 pm IST

जगदलपुर। कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में हर कोई अपना योगदान कर रहा है, इसी कड़ी में मैत्री संघ संस्था से जुड़ी 42 महिलाओं ने 500-500 रुपये इकट्ठा करके 21,000 रुपये का चेक PM केयर्स फंड में जमा किया। इस राशि का एक चेक स्थानीय पार्षद संजय पांडे के नेतृत्व में जाकर ज़िलाधीश डॉक्टर अय्याज तंबोली को भेंट किया है।

ये भी पढ़ें:खरगोन में 9 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, विधायक और कलेक्टर ने की मरीजों से मुलाकात

इस दौरान पार्षद संजय पांडे ने कहा है कि उनके वार्ड की जागरूक महिलाओं का यह प्रयास बहुत सराहनीय है। जब कभी सेवा का अवसर मिलता है तो यह जागरूक महिलाएँ हमेशा सेवा करने में आगे रहती है उन्होंने इस कार्य के लिए श्रीमती अनुपमा साहा, श्रीमती शिखा साहा, श्रीमती सीमा मुखर्जी एवं उनके दल को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में फिर मिला एक नया कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में …

 
Flowers