भोपाल: राजधानी भोपाल स्थित सेंट्रल लायब्रेरी के ग्राउंड में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि महिला का सिर कुचलकर किसी ने हत्या कर दी है और लाश ग्राउंड में फेंक दी है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल लायब्रेरी के ग्राउंड पर महिला की लाश मिली है। महिला की लाश को देखने से ये प्रतित होता है कि उसका सिर किसी पत्थर से कुचला गया है। महिला की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। मामले में तलैया क्षेत्र थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है।