महिला वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी की हत्या, आरोपियों ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट | Woman weight lifting player murdered, accused strangled to death

महिला वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी की हत्या, आरोपियों ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट

महिला वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी की हत्या, आरोपियों ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: February 20, 2021 12:52 pm IST

भोपाल: प्रदेश की महिला वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी दिव्या कीर्तने की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के अज्ञात आरोपियों ने दिव्या कीर्तने को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया है। महिला की खिलाड़ी पहचान पार्किंग स्लिप और होटल बिल से हुई है। मामले को लेकर रोहतक पुलिस ने भोपाल पुलिस से संपर्क किया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Read More: 86 नग हीरों के साथ गिरफ्तार हुआ तस्कर, धमतरी जिले के नगरी इलाके में खपाने की थी योजना

मिली जानकारी के अनुसार दिव्या कीर्तने राजधानी भोपाल के एक स्कूल में पीटीआई के पद पर पदस्थ थी। बताया जा रहा कि दो दिन पहले दिव्या कीर्तने की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त पार्किंग स्लिप और होटल बिल की गई। मामले में हरियाणा की रोहतक पुलिस ने भाजपा के गोविंदपुरा और हबीबगंज पुलिस से संपर्क किया है और महिला खिलाड़ी से जुड़े सभी तथ्यों पर जांच कर रही है।

Read More: ग्वालियर का ‘शहर संग्राम ‘ कौन करेगा ग्वालियर फतह ? जनता के सवाल, जिम्मेदारों का जवाब.. देखिए

 

 
Flowers