कोरोना संक्रमित पति की हालत गंभीर सुनकर महिला पटवारी ने अस्पताल से लगाई छलांग, कुछ देर बाद पति की भी हो गई मौत | Woman Patwari jumped from the hospital after hearing the condition of corona infected husband is critical After some time, the husband also died

कोरोना संक्रमित पति की हालत गंभीर सुनकर महिला पटवारी ने अस्पताल से लगाई छलांग, कुछ देर बाद पति की भी हो गई मौत

कोरोना संक्रमित पति की हालत गंभीर सुनकर महिला पटवारी ने अस्पताल से लगाई छलांग, कुछ देर बाद पति की भी हो गई मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: May 26, 2021 6:39 pm IST

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने निजी अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। मृतक महिला देपालपुर में पटवारी के पद पर पदस्थ थी।

सोनम रघुवंशी नाम की महिला पटवारी ने अस्पताल से कूदकर आत्महत्या की है। मृतिका का पति जितेंद्र रघुवंशी कोरोना संक्रमित होकर अस्पताल में  भर्ती था।

Read More News: कश्मीर और फलस्तीन के लिए गिरा दो परमाणु बम.. पाकिस्तानी संसद में सांसद

पति की हालत गंभीर सुनकर महिला ने हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से  छलांग लगा दी। महिला की मौत हो गई है। इसके  कुछ देर बाद पति ने भी दम  तोड़ दिया।
Read More News: दुल्हन की सूखी नहीं थी हाथ की मेंहदी, कोरोना से हुई युवक की हुई मौत, शादी के दौरान हुआ था संक्रमित !

मृतक जितेंद्र रघुवंशी आईटी कम्पनी में करता  काम था। विजय नगर थाना क्षेत्र की पुलिस जांच में जुट गई है।