आगर मालवा । उज्जैन लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुवे बडौद तहसील की महिला पटवारी पूनम मारू को 2000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया है । लोकायुक्त ने यह कार्रवाई पटवारी के विवेकानंद कालोनी आगर स्थित निवास पर की है,
ये भी पढ़ें- मानवता हुई शर्मसार, जब 40 किमी तक ऑटोरिक्शा में लटकता रहा शव, सिस्ट…
महिला पटवारी पूनम मारू ने रलायती के किसान सुजान सिंह से मुआवजे के बदले में 3000 की रिश्वत मांगी थी। मुआवजा किसान के खाते में आ चुका था, मगर जब वह अपने बेटे के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में कोई जानकारी लेने पटवारी के पास पहुंचा तो उससे मुआवजे के लिए तय हुई रिश्वत मांगी गई ।
ये भी पढ़ें- सदन में लगे ‘फारुक अब्दुल्ला को रिहा करो’ के नारे, दो बजे तक के लिए…
इसी की शिकायत किसान सुजान सिंह द्वारा लोकायुक्त को की गई थी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Le0hiZwi9UA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>