न्यूयॉर्क: यहां रहने वाली एक महिला ने अजीबोगरीब विज्ञापन दिया है, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई है। दरसअल महिला किराए पर 48 घंटे के लिए एक बॉयफ्रेंड लेना चाहती है। हैरानी की बात ये है कि इस काम के लिए महिला ने 72 हजार रुपए भुगतान करने की बात कही है। दरअसल इस महिला को एक शादी समारोह में शामिल होना है, जिसके लिए वह अपनी सास को भी साथ में ले जाना चाहती है। वह चाहती है कि इस वेडिंग पार्टी में सास भी सुंदर कपड़ों में एक कपल की तरह नजर आए।
विज्ञापन में लिखा है कि मैं अगस्त में हडसन वैली में एक शादी के लिए शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक अपनी सास के लिए बॉयफ्रेंड की तलाश में हूं। उसे दो दिन तक उसकी सास के साथ रहना होगा और उसका ध्यान रखना होगा। सास सफेद रंग के कपड़े पहनेगी। किराए पर लिए गए शख्स को उसके साथ एक कपल की तरह नाटक करना होगा। दो दिन के लिए ऐसा करने से कोई भी एक हजार डॉलर कमा सकता है।
इस विज्ञापन में ये भी लिखा गया है कि इस मौके के लिए उसे ऐसे शख्स की जरूरत है, जिसकी उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच की हो। वो अच्छा डांसर हो और बात करने में भी अच्छा हो।
वेस्ट बैंक में इजराइलियों को ले जा रही बस पर…
4 hours ago