उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर से पुलिस ने हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने पांच महीने पहले हुई हत्या के मामले में खुलासा किया है, जिसमें न सिर्फ हत्या के आरोपियों की करतूतों का खुलासा हुआ है। बल्कि मृतक की पत्नी और बड़े भाई के अवैध संबंध की बातें भी सामने आई है। मामले में पुलिस ने मृतक क पत्नी, बड़े भाई और पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरसअल मामला पांच महीने पुराना है। उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना इलाके में एक अज्ञात लाश मिली थी। अज्ञात लाश की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मृतक की पत्नी और बड़ भाई ने मामले को दबाने के इरादे से मौत की वजह कोरोना बता दी। गांव में भी लोगों को कोरोना की वजह से मौत होना बताया गया। लेकिन पुलिस को इस पूरे मामले में संदेह था।
Read More: अब तक मध्य प्रदेश के 18 जिलों में लॉकडाउन, पन्ना-मंडला-देवास जिले में भी रहेगा टोटल बंद
इसी बीच मृतक की पत्नी और जेठ आस-पास कई गांवों में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए चक्कर लगाने लगे। इस बात की जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस ने मृतक की पत्नी, भाई और अन्य पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की। आरोपियों ने इस हत्या के लिए त्रिपुरा के प्रदीपदास नाम के व्यक्ति को सुपारी दी थी।
वहीं, दूसरी ओर युवक की हत्या की असली वजह उसकी पत्नी और जेठ के बीच का अवैध संबंध बताया गया। बताया गया कि मृतक की पत्नी और जेठ के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने बताया कि मृतक का एक कंस्ट्रक्शन कारोबारी था, जिसका सालाना टर्नओवर 5 करोड़ है। हैरानी की बात ये है कि उसकी हत्या में वो व्यक्ति भी शामिल था, जिसके भरोसे पूरी कंस्ट्रक्शन कंपनी चलती थी।
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
2 hours agoअमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
10 hours ago