मुंबई। रेलवे स्टेशन में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई जब एक महिला ने स्वास्थ्य बच्चे को जन्म दिया। रेलवे की मेडिकल टीम ने मां और बच्चे के हेल्थ की जांच कर इसकी खुशी यात्रियों को दी। जिसके बाद यात्रियों सहित वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
Read More News:सीएम ने की राज्यपाल से मुलाकात, बीजेपी विधायक की सदस्यता बहाली पर च…
Maharashtra: A woman, travelling from Nerul to Panvel, gave birth to a child at Panvel railway station earlier this morning, with the help of a doctor of Railway’s One Rupee Clinic and the railway staff. The mother and the child are healthy and have been shifted to a hospital. pic.twitter.com/8v0cTTypbb
— ANI (@ANI) November 21, 2019
दरअसल यह मामला महाराष्ट्र के पनवेल रेलवे स्टेशन की है। बताया जा रहा है कि एक महिला यात्री नेरुल से पनवेल की यात्रा कर रही थी। तभी पनवेल रेलवे स्टेशन में सुबह अचानक पेट में दर्द शुरू हो गया। दर्द इतना बढ़ गया कि था वह स्टेशन में ही बेहोश हो गई। उसकी ऐसी हालत देख स्टेशन में मौजूद वन रुपी क्लिनिक के डॉक्टर और रेलवे कर्मचारियों ने महिला की मदद की और सफल प्रसव कराया। जिसके बाद स्टेशन में तड़के बच्चे की किलकारियां सुनाई दी।
Read More News:यू टर्न से हो रही सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं, यातायात पुलिस ने सुधार के…
स्टेशन में बच्चे की जन्म लेने की इस घटना को देखकर लोग हैरत में पड़ गए। हालांकि कुछ समय तक लोगों की सांस अटक गई थी। लेकिन स्वास्थय बच्चे को देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डॉक्टरों के मुताबिक मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
9 hours ago