ग्वालियर। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। इधर ग्वालियर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पता चला कि एक महिला लखनऊ में कोरोना संक्रमित पाई गई है। सुरक्षा के तहत जिला प्रशासन की टीम ने उस अस्पताल को सील कर दिया जहां महिला ने अपने पूरे परिवार के साथ उपचार कराया था।
Read More News: अमेरिका में कोरोना से मौत की संख्या चीन में संक्रमितों से भी ज्यादा, बीते 24 घंटे में 1813 ने
जानकारी के अनुसार लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला ने ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में उपचार कराया था। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। वहीं ग्वालियर से लखनऊ जाने के बाद वह वहां कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
Read More News:स्वास्थ्य विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, कोरोना काल में मांगी थी बड़ी रकम
इधर इसकी खबर मिलते ही एहतियातन के तौर पर हॉस्पिटल को सील किया गया। वहीं हॉस्पिटल के 80 स्टाफ और मरीज को आइसोलेट किया गया है। बता दें कि ग्वालियर में कोरोना संक्रमण के मामले में कुछ हद तक कमी आई है। जिला प्रशासन की टीम कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है।
Read More News: चीन को घेरने की तैयारी, प्रतिबंध लगाने अमेरिकी संसद में बिल पेश