कोरोना रिपोर्ट आने से पहले महिला की मौत, डॉक्टर से बहस के बाद परिजन स्टेचर में घर ले गए शव | Woman dies before corona report arrives, after argument with doctor, family took home in stature

कोरोना रिपोर्ट आने से पहले महिला की मौत, डॉक्टर से बहस के बाद परिजन स्टेचर में घर ले गए शव

कोरोना रिपोर्ट आने से पहले महिला की मौत, डॉक्टर से बहस के बाद परिजन स्टेचर में घर ले गए शव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : April 19, 2021/1:48 pm IST

रायपुर। कोरोना रिपोर्ट आने से पहले एक महिला की मौत हो गई है, राजधानी स्थित भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में महिला की मौत हुई है, महिला की मौत हो जाने के बाद महिला के शव को परिजन घर ले जाने पर अड़े रहे। जबकि अस्पताल प्रबंधन ने शव को घर ले जाने की अनुमति नहीं दी। जिसे लेकर परिजन और डॉक्टर के बीच काफी देर तक बहस भी हुई। और अंततः बहस के बाद परिजन शव को घर ले गए, स्टेचर पर ही वे शव लेकर निकल गए।

ये भी पढ़ेंःCM भूपेश बघेल और मंत्री सिंहदेव ने की 11 जिलों की समीक्षा, रेमडेसिविर, ICU और वेंटिलेटर बेड की उपलब्धता की ली जानकारी

बता दें कि कोरोना मरीज के शव को घर ले जाने की अनुमति नहीं है, कोरोना संदिग्ध मरीजों का शव रिपोर्ट आने तक अस्पताल के मर्च्यूरी में रखे जाते हैं, यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है तो शव को परिजनों को सौंप दिया जाता है और यदि रिपोर्ट पाजिटिव रहती है तो विभाग द्वारा ही अंतिम संस्कार किया जाता है।

ये भी पढ़ेंः दवा, फल, सब्जी को छूट…दारू पर पाबंदी, जांजगीर जिल…