7 दिन के भीतर उजड़ गया पूरा परिवार, तीन सदस्यों की कोरोना से मौत के बाद बहू ने भी कर ली खुदकुशी | Within 7 days, the entire family was over, after the death of three members from Corona, the daughter-in-law also committed suicide.

7 दिन के भीतर उजड़ गया पूरा परिवार, तीन सदस्यों की कोरोना से मौत के बाद बहू ने भी कर ली खुदकुशी

7 दिन के भीतर उजड़ गया पूरा परिवार, तीन सदस्यों की कोरोना से मौत के बाद बहू ने भी कर ली खुदकुशी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: April 25, 2021 12:26 pm IST

देवासः कोरोना की वजह से हालात भयावह हैं। जबलपुर के एक परिवार पर ये कहर बनकर टूटा है। देवास के अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बालकृष्ण गर्ग का पूरा परिवार सात दिनों में उजड़ गया। पहले तीन सदस्यों की कोरोना से मौत हुई, सदमें में बहू ने भी आत्महत्या कर ली।

Read More: मरीजों का सुगमता से हो इलाज और अस्पतालों में आगजनी की घटना को रोकने के लिए हो पुख्ता प्रबंधः सीएम बघेल

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना का कहर कब थमेगा कोई बता नहीं सकता। कोरोना की त्रासदी में परिवार के परिवार काल के गाल में समा रहे हैं। कोरोना की चपेट में आने से देवास के गर्ग परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। वहीं, सदमे में परिवार की बहु ने भी आत्महत्या कर ली।

Read More: सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक इन सेवाओं को मिली छूट, छत्तीसगढ़ के दो और जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन

दरअसल देवास अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बाल कृष्ण गर्ग की पूरी दुनिया कोरोना ने महज सात दिनों में उजाड़ कर रख दी। सबसे पहले बाल कृष्ण गर्ग की पत्नी चंद्रकला देवी को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया था। चंद्रकला देवी की 14 अप्रैल को मौत हो गई। परिवार इस सदमे उबरा नहीं था कि परिवार के बड़े बेटे संजय गर्ग ने तीन दिन बाद 17 अप्रैल को दम तोड़ दिया। लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था संजय की मौत के दो दिनो के बाद छोटे बेटे स्वप्नेश गर्ग को भी कोरोना ने छीन लिया। परिवार में तीन तीन मौत का वज्रपात स्वप्नेश की पत्नी सहन नहीं कर पाई और 21 अप्रैल को सपना ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Read More: SECL से बर्खास्त 32 कर्मचारियों को मिलेगी CMPF ग्रेचुएटी और पेंशन राशि, MLA विनय जायसवाल की पहल पर मिला न्याय

गर्ग परिवार में अब बड़ी बहू और पोते- पोती ही बचे हैं। वहीं, बालकृष्ण गर्ग भी इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। देवास की इस घटना से पूरा मालवा निमाड़ स्तब्ध है।

Read More: बिलासपुर जिले में भी 6 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, अब तक प्रदेश के इन 18 जिलों में बढ़ाया गया प्रतिबंध

 
Flowers