15 दिन के भीतर योगी सरकार के दो मंत्रियों की कोरोना से मौत, चेतन चौहान के निधन पर पीएम मोदी सहित नेताओं ने जताया शोक | With in 15 days 5 Minister of Yogi Government died due to Corona Virus

15 दिन के भीतर योगी सरकार के दो मंत्रियों की कोरोना से मौत, चेतन चौहान के निधन पर पीएम मोदी सहित नेताओं ने जताया शोक

15 दिन के भीतर योगी सरकार के दो मंत्रियों की कोरोना से मौत, चेतन चौहान के निधन पर पीएम मोदी सहित नेताओं ने जताया शोक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : August 16, 2020/2:05 pm IST

लखनऊ: क्रिकेटर से राजनेता बने उत्तर प्रदेश के होम गार्ड मंत्री चेतन चौहान का रविवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। चेतन चौहान कोरोना से भी संक्रमित थे। चेतन चौहान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है। बता दें कि बीते दिनों भी योगी कैबिनेट की एक महिला मंत्री कमल रानी का निधन हो गया था। मंत्री कमल रानी भी कोरोना संक्रमित थीं। कमल रानी वरुण का 2 अगस्त को निधन हुआ था और अभी 15 दिन भी नहीं गुजरे कि एक और कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की भी कोरोना के कारण मौत हो गई।

Read More: मूसलाधार बारिश के बाद उफान पर नदी-नाले, उधर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों को फिर जारी की चेतावनी

पीएम मोदी ने जताया शोक
चेतन चौहान निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि चेतन चौहान ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनेता के रूप में प्रतिष्ठित किया। भाजपा को मजबूत करने में उनका प्रभावी योगदान रहा है। उनके निधन से निधन दुखी हूं।

Read More: राहुल गांधी का गंभीर आरोप, कहा- भारत में फेसबुक-व्हाट्सएप के जरिए BJP-RSS फैला रहे फेक न्यूज, विदेशी अखबारों का दिया हवाला

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जताया शोक
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी चेतन चौहान के असामयिक निधन के समाचार से व्यथित हूं। प्रभु श्रीराम परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें।

Read More: कल से होगी 10वीं-12वीं में फेल हुए विद्यार्थियों और ओपन स्कूल की परीक्षा, एक घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र

पूर्व क्रिकेटर और यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है, मंत्री चेतन चौहान का 73 साल की उम्र में निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, चेतन चौहान भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे हैं। उनकी​ किडनी भी फेल हो गई थी। चेतन चौहान का जन्म 21 जुलाई 1947 को हुआ था। उन्होंने अपना करियर एक क्रिकेटर के तौर पर शुरु किया था, एक वक्त मशहूर ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ उनकी जोड़ी बेहद लोकप्रिय थी। पिछले महीने 21 जुलाई को उन्होंने अपना 73वां जन्मदिन मनाया था, उनका जन्म 1947 में बरेली में हुआ था।

Read More: पूर्व क्रिकेटर और मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद मेदांता में चल रहा था इलाज