विदिशा: एक फुलकी बेचने वाला अंतरराज्यीय ठग निकला, जो फर्जी ID बनाकर पहले एडवोकेट बना, फिर लोगों को शादी करवाने का झांसा देकर ठगी करता था। इसके लिए बकायदा पंपलेट छपवाकर, उसमें पीएम मोदी की तस्वीर लगवाकर झांसा में लेता था। आरोपी युवक-युवतियों की शादी कराकर उन्हें 50 हजार रुपए दिलाने का प्रलोभन देता था।
Read More: कोरोना के मद्देनजर गृह मंत्रालय का निर्देश, 31 मार्च तक तक लागू रहेगी यह गाइडलाइन
इसके बदले में वो ढाई हजार से लेकर साढ़े तीन हजार तक रुपए वसूलता था। पुलिस आरोपी को सागर के मालथौन से गिरफ्तार किया। रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोटरसाइकिल, पायल, 55 हजार भी नगद जब्त किया है।
Read More: WHO चीफ ने की PM मोदी की तारीफ! कहा ‘आपकी वजह से 60 देशों में हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन’
SP ने बताया कि आरोपी ने कई जिलों के 200 लोगों को निशाना बनाते हुए 6 लाख से अधिक रुपए का चूना लगाया है। भिंड जिला निवासी आरोपी सागर के मालथौन में रह रहा था।