नई दिल्ली। कोरोना के कारण सरकार ने इस वर्ष संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाने का फैसला किया है। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीररंजन चौधरी को पत्र लिखकर बताया है कि सभी दलों के नेताओं से चर्चा के बाद आम राय बनी थी कि COVID-19 महामारी के चलते सत्र नहीं बुलाया जाना चाहिए। खत में लिखा गया है कि संसद का बजट सत्र जनवरी, 2021 में आहूत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 60 फीसद से अधिक महिलाओं ने इंटरनेट का …
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी चाहते थे कि संसद का सत्र बुलाया जाना चाहिए, ताकि किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सके तथा कानूनों में संशोधन किया जा सके। पत्र में प्रह्लाद जोशी ने अधीररंजन चौधरी द्वारा लोकसभा स्पीकर को लिखे खत का हवाला देते हुए कहा कि मॉनसून सत्र में भी विलम्ब हुआ था, क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से हालात असाधारण थे, अब महामारी पर नियंत्रण के लिहाज़ से सर्दियों के दिन काफी अहम होंगे, और हालिया वक्त में कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है, विशेष रूप से दिल्ली में, अब दिसंबर भी आधा बीत चुका है, और वैक्सीन भी जल्द ही आने वाली है, सो, विभिन्न पार्टियों के नेताओं से चर्चा में सुझाव दिया गया कि शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया जाए।
ये भी पढ़ें:‘स्पार्क’ के दूसरे चरण के लिए आईआईटी खड़गपुर को 80 करोड़ रु का अनुदान
वहीं अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि “विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने कोरोना महामारी और शीतकालीन सत्र नहीं कराए जाने को लेकर चिंता व्यक्त किया है। अब जनवरी में बजट सत्र 2021 आहूत किया जाएगा।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>"Various political party leaders expressed their concerns about the pandemic&opined of doing away with Winter Session.Appropriate to have Budget Session2021 in Jan,"says Union Parliamentary Affairs Min to Cong's AR Chowdhury on his letter on convening winter session of Parliament <a href=”https://t.co/ufiLEN7Vzj”>pic.twitter.com/ufiLEN7Vzj</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1338726419686326274?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 15, 2020</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
Follow us on your favorite platform: