गृहमंत्री अमित शाह बनकर राज्यपाल से शिफारिश करने वाले विंग कमांडर गिरफ्तार, STF ने की कार्रवाई | Wing Commander arrested for recommending Governor as Home Minister Amit Shah, STF takes action

गृहमंत्री अमित शाह बनकर राज्यपाल से शिफारिश करने वाले विंग कमांडर गिरफ्तार, STF ने की कार्रवाई

गृहमंत्री अमित शाह बनकर राज्यपाल से शिफारिश करने वाले विंग कमांडर गिरफ्तार, STF ने की कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: January 10, 2020 11:39 am IST

भोपाल। गृहमंत्री अमित शाह बनकर राज्यपाल लालजी टंडन को फोन लगाने पर एसटीएफ ने आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। STF ने विंग कमांडर कुलदीप बाघेला और डॉक्टर चंद्रेश कुमार शुक्ला को गिरफ्तर किया है।

ये भी पढ़ें: कृषि उपज मंडी का कलेक्टर SDM और CEO ने किया निरीक्षण, सामने आई बड़ी…

राजभवन की शिकायत पर STF ने विंग कमांडर कुलदीप बाघेला और डॉक्टर चंद्रेश कुमार शुक्ला को गिरफ्तर किया। बता दें कि विंग कमांडर कुलदीप बाघेला ने अमित शाह बनकर राज्यपाल लालजी टंडन से डॉक्टर चंद्रेश कुमार शुक्ला को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति बनाने की सिफारिश की थी।

ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा के लिए आबंटित की जाएगी 100 करोड़ की राशि, आर्थिक गतिविधियों…

इस मामले में शक होने पर राजभवन ने मामले की एसटीएफ में शिकायत की थी। जिसके बा मामले का खुलासा हो सका है। दरअसल, डॉक्टर चंद्रेश कुमार शुक्ला ने कुलपति पद के लिए आवेदन किया था। वहीं कुलदीप बाघेला एयरफोर्स हेडक्वार्टर दिल्ली में पदस्थ है।

ये भी पढ़ें: कोरबा नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा, राजकिशोर बने महापौर