कोलकाता: चुनावी आगाज होने के बाद से पश्चिम बंगाल के सियासी गलियारों पर घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर ममता बनर्जी सत्ता में बने रहने के लिए पूरजोर ताकत लगा रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा बंगाल में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए ऐंड़ी चोटी का जोर लगा रही है। वहीं, बीते दिनों भाजपा में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा ने सौरव गांगुली को लेकर बड़ी बात कही है।
दरअसल पीटीआई को दिए इंटरव्यू में अशोक डिंडा ने कह है कि गांगुली अगर भगवा झंडा थामते हैं तो टीएमसी ‘क्लीन बोल्ड’ हो जाएगी। सौरव गांगुली जब से बीसीसीआई प्रमुख बने हैं, तब से उनके बीजेपी के साथ नजदीकी चर्चे तेज हो गए हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक राजनीति में एंट्री को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं दिखाई है। उन्होंने कहा कि बेशक, हम चाहते हैं कि दादा भाजपा में शामिल हों, क्योंकि अगर वह आते हैं, तो यह हमारे लिए एक शानदार जीत होगी।
बता दें कि भाजपा ने हाल ही में शामिल हुए अशोक डिंडा को मोयना सीट से उम्मीदवार बनाया है। डिंडा 13 एकदिवसीय और नौ टी 20 मैच खेल चुके हैं। ज्ञात हो कि 27 मार्च को पहले चरण के लिए वोटिंग है।
उमर अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की
22 mins ago