गोवा जाने के लिए जुलाई तक करना होगा इंतजार, इसके बाद भी नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट/वैक्सीन की दोनो डोज लगाने पर मिलेगी अनुमति | Will have to wait till July to go to Goa, even after this negative RT-PCR report / permission will be given on applying both doses of the vaccine

गोवा जाने के लिए जुलाई तक करना होगा इंतजार, इसके बाद भी नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट/वैक्सीन की दोनो डोज लगाने पर मिलेगी अनुमति

गोवा जाने के लिए जुलाई तक करना होगा इंतजार, इसके बाद भी नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट/वैक्सीन की दोनो डोज लगाने पर मिलेगी अनुमति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: June 24, 2021 12:26 pm IST

पणजी। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद लोग पर्यटन की तैयारी में लग गए हैं, ऐसे में गोवा जाने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आयी है, यदि आप गोवा जाना चाहते है तो अभी जुलाई तक और इंतजार करना होगा। गोवा के बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो ने बताया है कि कोरोना मामले जीरो होने के बाद ही गोवा पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। गोवा जब पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा तब जो भी लोग बाहर से आएंगे उनकी अच्छे से स्क्रीनिंग की जाएगी। पर्यटकों को मास्क लगाना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें: तेज आंधी और बारिश के बाद फिर भारी बारिश की चेतावनी,…

गोवा के बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो ने आगे कहा कि हमें जुलाई तक इंतजार करना चाहिए ताकि कोरोना के मामले जीरो हो जाएं। उसके बाद पहले तीन महीने के लिए जो पर्यटक यहां आएंगे उनके पास नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट होनी चाहिए और उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी हो, तभी उन्हे पर्यटन स्थलों में जाने की अनुमति मिलेगी।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ PM मोदी की मीटिंग, धा…

 
Flowers