सीएम भूपेश 12 से असम दौरे पर रहेंगे, 10 दिनों तक करेंगे प्रचार-प्रसार | Will be on Assam tour from 12 to 12 from CM Bhupesh, will campaign for 10 days

सीएम भूपेश 12 से असम दौरे पर रहेंगे, 10 दिनों तक करेंगे प्रचार-प्रसार

सीएम भूपेश 12 से असम दौरे पर रहेंगे, 10 दिनों तक करेंगे प्रचार-प्रसार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : March 10, 2021/1:07 pm IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 मार्च से असम दौरे पर रहेंगे। वे 10 दिनों तक असम में प्रचार-प्रसार करेंगे। असम के प्रभारी सचिव विकास उपाध्याय ने ये जानकारी दी है। 

पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन पर सियासत, कृषि मंत्री ने कहा उनके साथ टीका लगवाने गए थे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, उन्हें संदेश आया कि टीका नहीं लगवाना

असम की सभाओं में सीएम भूपेश बघेल प्रदेश सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। आपको बता दें इससे पहले कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सीएम बघेल की सभा में 8 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी थी। कांग्रेस के नेताओं ने बघेल की सभा में जुटी इस भीड़ को ऐतिहासिक बताया था। 

पढ़ें- पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की प्रथम सेमेस्टर की …

गौरतलब है कि कांग्रेस असम का चुनाव जीतने के लिए ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ पर काम कर रही है। ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ कांग्रेस का चुनावी बूथ मैनेजमेंट है और इसी के दम पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जीती थी। बघेल के द्वारा चुने हुए कांग्रेस नेताओं की एक टीम है जो असम में चुनावी तैयारियों को संभाल रही है।

पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन पर सियासत, कृषि मंत्री ने कहा उनके साथ टीका लगवाने गए थे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, उन्हें संदेश आया कि टीका नहीं लगवाना

भूपेश बघेल वह शख़्स हैं, जिनके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए 15 साल से छत्तीसगढ़ की सत्ता में बैठी बीजेपी की विदाई हुई थी। जबकि वहां रमन सिंह का हारना बेहद मुश्किल लग रहा था। मुख्यमंत्री पद के चार दावेदारों के बीच कांग्रेस आलाकमान ने बघेल को ही चुना था और उसके बाद से ही बघेल ने आलाकमान की नज़रों में अपना सियासी क़द बढ़ाया है।