रेस्टोरेंट में जाकर पी सकेंगे शराब, इस सरकार ने दी इजाजत | Will be able to drink alcohol in restaurants

रेस्टोरेंट में जाकर पी सकेंगे शराब, इस सरकार ने दी इजाजत

रेस्टोरेंट में जाकर पी सकेंगे शराब, इस सरकार ने दी इजाजत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: August 21, 2020 1:56 am IST

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच एक बार फिर से दिल्ली के रेस्टोरेंट्स खुलने के बाद दिल्ली सरकार ने इन्हें शराब परोसने की अनुमति दे दी है।जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने राजस्व बढ़ाने के इरादे से लाइसेंसधारी रेस्टोरेंट्स में टेबल और होटल के कमरों और क्लबों में शराब परोसने के लिए आवश्यक अनुमति जारी करने का निर्देश दिया है।

पढ़ें- किम जोंग का फरमान, कोरोना काल में खाने का संकट, कुत्तों को खाने का …

पढ़ेें- अमेरिका की डेथ वैली ने गर्मी के तोड़े 107 साल के रिकॉर्ड, तापमान 13…

बता दें कि, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को शहर में होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मंजूरी दे दी थी। डीडीएमए की एक बैठक में यह फैसला किया गया जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया था। उप-राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिम खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली। उप-राज्यपाल ने कहा कि आने वाले दिनों में जिम खोलने की इजाजत दी जा सकती है।

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद क्या पुतिन की बेटी की मौत हो गई? जानिए आखिर क्या है सच

सूत्रों ने बताया कि पहले साप्ताहिक बाजारों को प्रायोगिक आधार पर खोला जाएगा और हालात का जायजा लिया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मार्च महीने में होटलों, साप्ताहिक बाजारों तथा जिम को बंद करने की घोषणा की गई थी।

पढ़ें- सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, होटल में संदिग्ध हालत में मिले 5 जोड़े, श…

गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बीते माह 31 जुलाई को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को बड़ा झटका देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अनलॉक-3 में होटल और एक सप्ताह के लिए प्रायोगिक तौर पर साप्ताहिक बाजार फिर से खोलने के फैसले पर रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा था कि जैसे कि कोविड-19 की स्थिति नाजुक बनी हुई है और खतरा अभी दूर नहीं हुआ है, तो उसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया था।

 

 
Flowers