चरित्र शंका पर फावड़े से काट दिए थे पत्नी के हाथ-पैर, इलाज के दौरान महिला की मौत | Wife's hands and feet were chopped off with a shovel on character doubt Woman dies during treatment

चरित्र शंका पर फावड़े से काट दिए थे पत्नी के हाथ-पैर, इलाज के दौरान महिला की मौत

चरित्र शंका पर फावड़े से काट दिए थे पत्नी के हाथ-पैर, इलाज के दौरान महिला की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: July 25, 2020 4:28 am IST

जांजगीर। जिले के जैजैपुर के करौवाडीह गांव में एक सनसनीखेज वारदात में आरोपी ने चरित्र शंका पर फावड़े से अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें- कविता नगर इलाके के मकान में पुलिस की दबिश, संदिग्ध अवस्था में मिले 3 युवती और दो युवक

वहशी आरोपी ने फावड़े से पत्नी के हाथ और पैर को अलग कर दिया था। महिला की मौत के बाद पुलिस ने संबंधित अपराध में धाराएं बढ़ाई हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस जिले में गुटखा, तंबाकू, गुड़ाखू और तंबाकू युक्त पान की बिक्री पर लगी रोक,

फावड़े से हाथ-पैर अलग करने की इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में भय व्याप्त है।

 
Flowers