सूरत। सूरत में रहने वाले 63 वर्षीय शख्स पर उससे 21 साल छोटी उसकी पत्नी ने बड़ा आरोप लगाया है। अयूब नामक इस शख्स ने 42 वर्षीय महिला से छठवीं शादी की है। महिला का दावा है कि शादी के बाद उसे पता चला कि अयूब ने उससे पहले पांच शादियां की हैं। उसने महिला पुलिस स्टेशन में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498-ए (विवाहित महिला के साथ क्रूरता) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: 55 साल पहले शर्मिला टैगौर ने करवाया था बोल्ड बिकिनी फोटोशूट, चुप्पी तोड़ते हु…
वहीं अयूब का कहना है कि उसे हृदय रोग, मधुमेह और अन्य बीमारियां हैं। उसे रातों में नींद नहीं आती लेकिन यह बीमारियों की वजह से नहीं बल्कि छठवीं पत्नी के शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने के बाद, पति का दावा है कि पत्नी के इस इनकार के बाद उसे दिल में दर्द रहने लगा। अयूब डिगिया ने कोरोना काल में ही अपनी सातवीं पत्नी से शादी की है। मामला थाने तक पहुंचा है। पत्नी ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें: बिगबॉस की पूर्व कंटेस्टेंट रही बड़ी अभिनेत्री की मौत, घर में फांसी …
सूरत जिले के कपलेठा गांव के एक धनी किसान अयूब डिगिया ने सितंबर 2020 में छठी बार शादी की। शादी के दो महीने बाद दिसंबर में दोनों अलग हो गए। उनकी छठवीं पत्नी ने कथित तौर पर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया। अयूब ने बताया, ‘उसने मुझे अपने साथ नहीं सोने दिया। वह कोरोना वायरस होने की बात कहकर अलग सोती थी। मुझे हृदय रोग, मधुमेह और अन्य बीमारियां हैं। मुझे एक पत्नी की जरूरत है जो मेरे साथ संबंध रख सके।’
ये भी पढ़ें: ‘पौरुषपुर’ जहां रानियों को मात्र कामसुख की वस्तु समझता है राजा, बोल…
अयूब की पहली पत्नी जीवित है और 20 से 35 वर्ष की उम्र वाले अपने पांच बच्चों के साथ उसी गांव में अलग रहती है। छठवीं पत्नी का आरोप है, ‘उसने मुझसे शादी करने से पहले पांच और शादियां की थीं लेकिन उसने मुझे अंधेरे में रखा। मुझे छोड़ने के बाद अब वह सातवीं महिला के साथ रह रहा है। मुझे कुछ ग्रामीणों ने बताया कि वह कुछ महीनों तक महिलाओं के साथ संबंध रखता है और बाद में उन्हें छोड़ देता है।’
ये भी पढ़ें: ‘उज्जवला होम’ संचालक पर दुष्कर्म के आरोप, महिला एवं बाल विकास विभाग…
महिला के वकील के अनुसार दिसंबर में अयूब ने महिला को उसकी बहन के घर में यह कहकर छोड़ गया कि वह शहर के बाहर जा रहा है। वापस आने के बाद उसे ले लेगा। लेकिन वह वापस नहीं आया। बाद में पता चला कि वह सातवीं शादी करके एक महिला के साथ रहा है।
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
7 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
1 week ago