PCC प्रभारी पीएल पुनिया के बाद अब उनकी पत्नी भी हुई कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी | Wife of CG PCC In charge PL Punia Reported Corona Positive

PCC प्रभारी पीएल पुनिया के बाद अब उनकी पत्नी भी हुई कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

PCC प्रभारी पीएल पुनिया के बाद अब उनकी पत्नी भी हुई कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: October 12, 2020 6:08 pm IST

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर छत्तीसगढ़ में बवाल थमा नहीं कि उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ रही है। इस बात की जानकारी स्वयं पीएल पुनिया ने ट्वीट कर दी है। बता दें कि बीते दिनों पीएल पुनिया दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए थे। इसी दौरान उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। हालांकि वे रिपोर्ट आने से पहले ही वे दिल्ली रवाना हो गए थे। फिलहाल वे होम आइसोलेशन में हैं।

Read More: मरवाही से भाजपा उम्मीदवार डॉ गंभीर सिंह 15 अक्टूबर को जमा करेंगे नामांकन, रमन सिंह, विष्णुदेव साय सहित ये नेता रहेंगे मौजूद

पत्नी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने लिखा है कि रायपुर से दिल्ली पहुंचने पर कोरोना की जांच में पत्नी व मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि हम दोनों को कोई भी लक्षण नहीं है, हमने खुद को व्यक्तिगत आईशोलेशन में कर लिया है। इस महामारी में शारीरिक दूरी ही सबसे सही उपचार है, जरूरत महसूस होने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें ।

Read More: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का तंज, कहा- शिवराज सिंह जनता को नमन करते हैं, तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?

वहीं, दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी PL पुनिया की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद से ही कांग्रेस और भाजपा नेताओं में जुबानी जंग छिड़ गई है, इस मामले में अब कांग्रेस-भाजपा के बड़े नेता भिड़ गए हैं। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पीएल पुनिया सभी नेताओं के साथ बैठक किए हैं, इसलिए पूरी कांग्रेस पार्टी को कोरोना हो गया है। बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा नेता अमित शाह को भी कोरोना हुआ है, तब तो सभी भाजपाईयों को कोरोना हो गया है।

Read More: त्योहार में लापरवाही पड़ेगी भारी, ठंड में और प्रदुषण से और अधिक फैल सकता है कोरोना वायरस: डाॅ पांडा

इसके पहले कल भी BJP जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि पीसीसी छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का दम प्रदेश सरकार दिखाए। यदि सरकार कार्रवाई नहीं करती तो भाजपा इस मामले को लेकर कोर्ट जाएगी। श्रीचंद सुंदरानी ने प्रदेश सरकार को कार्रवाई करने की बात कहते हुए कोर्ट जाने की चेतावनी दी तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राजेंद्र तिवारी ने उन्हें खुद के गिरेबान में पहले झांकने की नसीहत दे दी।

Read More: इंग्लैण्ड तक पहुंची छत्तीसगढ़ के महुआ की म​हक, पहले ही खेप में 20 क्विंटल की हुई बिक्री, मिले दोगुने दाम

 
Flowers