कोलकाता: शादी के बाद किसी अन्य से अवैध संबंध की बात तो आपने सुनी या देखी होगी। लेकिन अवैध संबंध के चलते किसी को लीगल नोटिस भेजे जाने का मामला अब तक न आपने देखा होगा और न ही सुना होगा। लेकिन कोलकाता के एक बिजनेसमैन ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध रखने वाले 14 लोगों पर करोड़ों रुपए का मानहानी का दावा किया है। व्यवसायी का आरोप है कि इन पुरुषों के चलते उनका वैवाहिक जीवन तहस-नहस हो गया है और समाज में उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।
14 लोगों को भेजे गए नोटिस में व्यवसायी ने लिखा है कि हाल में मुझे पता चला है कि मेरी पत्नी का आप लोगों से शारीरिक संबंध हैं और गोपनीय रूप से मेरी पत्नी के संपर्क में रहते हैं। आप सभी को मालूम है कि वह विवाहित है। आपमें से बहुत से लोग मुझे उसके पति के तौर पर भी जानते हैं। आप लोगों के इस अवैध क्रियाकलाप से मेरा दांपत्य जीवन तहस-नहस हो गया है।
Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 12 नए मरीज मिले, एक्टिव केस की संख्या हुई 1752
उन्होंने आगे लिखा है कि मैं तकलीफ में जी रहा हूं।समाज में मेरी प्रतिष्ठा भी नष्ट हो गई है। मानहानि के तौर पर आप सबको मुझे अगले दो हफ्ते के अंदर 100 करोड़ रुपए देने होंगे। ऐसा नहीं करने पर आप लोगों के खिलाफ कानून सम्मत तरीके से कदम उठाया जाएगा।
Read More: मरीज को ताजी हवा के लिए ICU से बाहर ले आए परिजन, हो गई मौत
जयपुर पुलिस ने सात बदमाशों को इलाके में घुमाया
2 hours ago