कोई मिल जाए तो खुद को रोकना नहीं, मैं...कोरोना से मौत के बाद पत्नी को मिली पति की ये चिट्ठी | Wife gets this letter from her husband after his death from Corona

कोई मिल जाए तो खुद को रोकना नहीं, मैं…कोरोना से मौत के बाद पत्नी को मिली पति की ये चिट्ठी

कोई मिल जाए तो खुद को रोकना नहीं, मैं...कोरोना से मौत के बाद पत्नी को मिली पति की ये चिट्ठी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : April 25, 2020/12:52 pm IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया हालाकान है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ-साथ अब मरने वालों की भी संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच दर्दभरी कई कहानियां भी सामने आ रही है। एक ऐसा मामला अमेरिका के कनेक्टिकट के डैनबरी से आया है। मौत से ठीक पहले 32 साल के युवक ने अपनी पत्नी के नाम दिल तोड़ने वाली चिट्ठी लिखी।

Read More: राजधानी कलेक्टर ने साफ की तस्वीर, दुकानों पर पहले की तरह प्रतिबंध लागू, उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई

पति की मौत के बाद जब महिला ने उसके सामान की जांच की तो मोबाइल फोन में उन्हें मृत पति का पत्र मिला। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां के स्थानीय कोर्ट में काम करने वाले जॉन कोएल्हो 1 महीने तक कोरोना से लड़ने के बाद दम तोड़ दिया।

Read More: एक थानेदार के सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली, दूसरे थानेदार के पेट में घुसी, इलाज ​के दौरान मौत

इस दौरान उसने मौत से पहले अपने फोन के नोट्स में पत्नी और बच्चों के लिए लिखा था- ‘मैं तुम सबको दिल से प्यार करता हूं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं और मुझे इस पर गर्व है कि मैं तुम्हारा पति और ब्रेडिन-पेनी का पिता हूं।

Read More: कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 3.76 लाख लीटर सैनिटाइजर का निर्माण, डिस्टिलरीज- महिला स्व-सहायता समूहों ने झोंकी ताकत

अगर तुम्हें कोई मिल जाए तो खुद को रोकना नहीं, वो बस तुम्हें और बच्चों को प्यार करें। मैं इसके लिए तुम्हें प्यार करूंगा। कुछ भी हो, हमेशा खुश रहना। ब्रेडिन को बता देना कि वह मेरा सबसे अच्छा साथी है। उसका पिता होने पर गर्व है। पेनेलोप को भी बता देना कि वह राजकुमारी है। वह जो चाहे हासिल कर सकती है।

Read More : सचिन तेंदुलकर से प्रेरित फिल्म ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ का मोशन पोस्टर रिलीज, महेश भट्ट ने ट्वीट कर शेयर किया वीडियो