नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया हालाकान है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ-साथ अब मरने वालों की भी संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच दर्दभरी कई कहानियां भी सामने आ रही है। एक ऐसा मामला अमेरिका के कनेक्टिकट के डैनबरी से आया है। मौत से ठीक पहले 32 साल के युवक ने अपनी पत्नी के नाम दिल तोड़ने वाली चिट्ठी लिखी।
पति की मौत के बाद जब महिला ने उसके सामान की जांच की तो मोबाइल फोन में उन्हें मृत पति का पत्र मिला। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां के स्थानीय कोर्ट में काम करने वाले जॉन कोएल्हो 1 महीने तक कोरोना से लड़ने के बाद दम तोड़ दिया।
इस दौरान उसने मौत से पहले अपने फोन के नोट्स में पत्नी और बच्चों के लिए लिखा था- ‘मैं तुम सबको दिल से प्यार करता हूं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं और मुझे इस पर गर्व है कि मैं तुम्हारा पति और ब्रेडिन-पेनी का पिता हूं।
अगर तुम्हें कोई मिल जाए तो खुद को रोकना नहीं, वो बस तुम्हें और बच्चों को प्यार करें। मैं इसके लिए तुम्हें प्यार करूंगा। कुछ भी हो, हमेशा खुश रहना। ब्रेडिन को बता देना कि वह मेरा सबसे अच्छा साथी है। उसका पिता होने पर गर्व है। पेनेलोप को भी बता देना कि वह राजकुमारी है। वह जो चाहे हासिल कर सकती है।
Read More : सचिन तेंदुलकर से प्रेरित फिल्म ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ का मोशन पोस्टर रिलीज, महेश भट्ट ने ट्वीट कर शेयर किया वीडियो
सीओपी 29 में तनाव बढ़ा, कमजोर देशों के दो समूह…
4 hours ago