पत्नी को पीटने का मामला: IPS पुरुषोत्तम ने निलंबन की कार्रवाई पर जताई आपत्ति, पत्र लिखकर बहाल करने की उठाई मांग | Wife beaten case: IPS Purushottam objected to suspension action

पत्नी को पीटने का मामला: IPS पुरुषोत्तम ने निलंबन की कार्रवाई पर जताई आपत्ति, पत्र लिखकर बहाल करने की उठाई मांग

पत्नी को पीटने का मामला: IPS पुरुषोत्तम ने निलंबन की कार्रवाई पर जताई आपत्ति, पत्र लिखकर बहाल करने की उठाई मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: October 2, 2020 9:50 am IST

भोपाल। पत्नी को पीटने के मामले में निलंबित हुए आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा ने कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं। आईपीएस ने इसे लेकर आईपीएस एसोशिएशन को पत्र लिखा है। इस पत्र के ​जरिए निलंबन की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए बहाल करने की मांग की है।

Read More News: नगर निगम के PHE विभाग में घोटाला मामला, पूर्व कमिश्नर विवेक सिंह सहित 10 लोगों पर आरोप तय

IPS पुरुषोत्तम शर्मा का कहना है कि मीडिया ट्रायल के आधार पर एडीजी जैसे अधिकारी को निलंबित करना विधि संगत नहीं है। पूर्व में भी कई आईएएस और आईपीएस अफसरों के वीडियो वायरल हुए हैं। लेकिन सरकार ने उन्हें निलंबित नहीं किया।

Read More News: उड़ता रायपुर! औलिया चौक यूनियन क्लब के सामने फल-फूल रहा धंधा, IBC24 के कैमरे में कैद नशे का खेल

दूसराी ओर बिा जांच परीक्षण के ही मुझ पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। IPS एसोसिएशन से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर बहाल करने की मांग की है। बता दें कि इससे पहले महिला थाने की टीम पुरुषोत्तम शर्मा के घर पहुंचकर पूछताछ की। करीब आधे घंटे तक महिला पुलिस आईपीएस के घर पर ही रही। इससे पहले ही महिला पुलिस आईपीएस पुरुषोत्तम के घर गई थी।

Read More News: जिम से लौट रहे युवक का अपहरण, पिता शिवराज को फोन कर मांगी 50 लाख की फिरौती