हैदराबादः सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में हुंकार भरी। इस दौरान योगी आदित्यनाथ का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। राजधानी हैदराबाद के जीदीमेतला में निकाय चुनाव (ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपिल कारपोरेशन) में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया। योगी आदित्यनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुछ लोग मेरे से पूछते हैं कि क्या हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखा जा सकता है? तो मैं भी उनसे कहता हूं क्यों नहीं, जब हम सत्ता में आते ही फैजाबाद का नाम अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया। फिर हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर क्यों नहीं रखा जा सकता?
Read More: बॉडी बिल्डर कलेक्टर, फिटनेस के लिए युवाओं के प्रेरणा बने विनीत नंदनवार
बता दें कि यूपी के सीएम को देखने के लिए लोग इतने उत्साहित थे कि सड़कों, घरों की छतों और खिड़कियों पर जमा थे। वहीं से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे। पूरे रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। रोड शो के दौरान राष्ट्रवादी नारे गूंजते रहे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लोग घरों की छतों से फूलों की बारिश भी कर रहे थे। भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश से लबरेज ‘चेंज हैदराबाद’ के पंफलेट हाथों में लिए थे।
Read More: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, भारत पर कैसा होगा असर.. जानिए समय और प्रभाव
#WATCH | Some people were asking me if Hyderabad can be renamed as Bhagyanagar. I said – why not. I told them that we renamed Faizabad as Ayodhya & Allahabad as Prayagraj after BJP came into power in UP. Then why Hyderabad can’t be renamed as Bhagyanagar?: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/hy7vvSLH0z
— ANI (@ANI) November 28, 2020
Firing on BJP Woman Leader : बीजेपी महिला नेत्री पर…
20 hours agoKab Aaygi Ladki Bahin Yojana Ki Kist? : कब मिलेगा…
21 hours ago