सुशांत ने आखिर क्यों किया सुसाइड? मौत से पहले खुद बताई थी ये वजह, जानकर हर कोई रह जाएगा सन्न | Why did Actor Sushant commit suicide? Before death itself, this reason was given

सुशांत ने आखिर क्यों किया सुसाइड? मौत से पहले खुद बताई थी ये वजह, जानकर हर कोई रह जाएगा सन्न

सुशांत ने आखिर क्यों किया सुसाइड? मौत से पहले खुद बताई थी ये वजह, जानकर हर कोई रह जाएगा सन्न

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:13 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:13 am IST

मुंबई। बॉलीवुड के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके जाने से देश में एक अजीब सी हलचल पैदा कर दी है कि आखिर सुशांत ने सुसाइड क्यों किया। ऐसी कौन सी वजह थी जिसके चलते उन्होंने मौत को गले लगा लिया।

Read More News: कोरोना काल के दौरान महज डेढ़ माह में 15 फिल्मी कलाकारों ने दुनिया को कह दिया ..

तमाम सवालों के बीच अब सुशांत सिंह राजपूत का ट्वीट सामने आया है। जिसमें सुशांत ने अपने दर्द को बयां किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर मौत से पहले तीन ट्वीट किए थे। इस ट्वीट में उन्होंने दुनिया छोड़ने की बात कही थी। वहीं सुशांत ने इस ट्वीट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया। वहीं अब सामने आया उनका ये ट्वीट पढ़कर आप भी सन्न रह जाएंगे।

Read More News: सुशांत की मौत को लेकर एक्ट्रेस कंगना बोलीं- ये प्लांड मर्डर है…वो…

सुशांत ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- ‘हम आदमियों से हमारी सेहत, हमारी मानसिक स्थिति, हमारे विचारों के बारे में, हमारी जिंदगी के बारे में नहीं पूछा जाता है, हमें उस तरह से ट्रीट नहीं किया जाता है। मैं इस सब चीजों से काफी गुजर चुका हूं और इस तरह की कोशिश करके मैं अब थक चुका हूं, आप लोगों के साथ ये एक लम्बा सफर रहा। मैं नहीं जानता कि मैं ये क्यों ट्वीट कर रहा हूं’

Read More News: सुशांत का ‘पवित्र रिश्ता’, साथी एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ा तो बस गुड…

दूसरे ट्वीट में लिखा- ‘मैं अपनी जिंदगी की मुश्किलों से काफी लड़ चुका हूं और मैं कुछ ही देर में ये ट्वीटस डिलीट कर दूंगा ताकि आप में कुछ लोग ये जान पाएं कि मैं इस मिडयोकर सक्सेस से तंग आ चुका हूं। मुझे फेम नहीं चाहिए, बहुत आरामदायक होता होगा ये, लेकिन इसे झेलना बहुत डिस्टर्बिंग है।’

Read More News: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, फांसी के कारण दम घुटने से हुई सुशां…

सुशांत ने लिखा- फिर मिलेंगे गुड बाय
अपने अंतिम ट्वीट में लिखा- ‘मैं ये सब कुछ खत्म कर रहा हूं एक अच्छे अंत के लिए , दूर जा रहा हूं लेकिन तुम लोगों के पास रहने के लिए, हो सकता है इसके बाद लोग एक दूसरे से बातें करना शुरु कर दें ,अपने विचारों को अपने अंदर रखना बंद कर दें, फिर मिलेंगे दुनिया की दूसरी तरफ, गुड बाय’।

Read More News: फिल्म ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ में धोनी की भूमिका निभाने वाले …

उल्लेखनीय है कि सुशांत की लाश पुलिस ने उसके कमरे से बरामद की। जिस समय पुलिस उसके कमरे में पहुंची थी तब सुशांत फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। वहीं सुशांत का पोस्टमार्टम में फांसी लगाने से दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। फिलहाल अब सुशांत का ये ट्वीट सामने आने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।

Read More News: बैकग्राउंड डांसिंग के बाद एकता कपूर ने बदली थी सुशांत की किस्मत

 
Flowers