इंदौर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने दीवाली पर्व पर पटाखे जलाने पर पाबंदी लगा दी है। लेकिन पटाखों पर पाबंदी को लेकर कई नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है। इसी कड़ी में भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पटाखे बैन किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कहा है कि हिन्दू त्योहारों के मौके पर ही हर बार पाबंदी क्यों? सूखी होली, पटाखों के बिना दीपावली। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को दीवाली की बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने दीवाली पर पटाखे जलाने की अनुमति दी है उसके लिए उनका आभार। बंगाल प्रभारी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल में बीजेपी सरकार बनेगी।
Read More: अमेरिका ने आसियान शिखर सम्मेलन में स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र की वकालत की