रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार देर रात कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। सरकार ने जांजगीर और रायपुर सहित कई जिलों के कलेक्टरर्स और एसपी का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार सरकार ने 10 आईपीएस और 18 आईएएस का तबादला आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें: धोनी को ग्लव्स से हटाना होगा ये निशान, ICC ने जारी किया फरमान
फिलहाल रायपुर में नए कलेक्टर की नियुक्ति नहीं की गई है। राजधानी में कौन होगा अगला कलेक्टर, इसको लेकर अटकलों का दौर जारी है। वहीं, रायपुर कलेक्टर के पद से हटाए गए बसवराजू के साथ संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग एलेक्स पॉल मेनन को बिना विभाग के मंत्रालय में पदस्थ किया गया है।
ये भी पढ़ें: आदिवासियों का आज से बड़ा आंदोलन, बैलाडीला खदान अडानी को दिए जाने का
गुरुवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलेक्टर्स-एसपी कान्फ्रेंस ले रहे थे। दोपहर से देर रात तक चली इस बैठक के दौरान ही सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर दी। यह आदेश अटल नगर स्थित महानदी भवन के सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया गया है।