प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान कौन से कार्यालय खुले रहेगें कौन से बंद ?..देखिए शासन द्वारा जारी संशोधित निर्देश | Which offices will remain closed during lockdown in the state

प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान कौन से कार्यालय खुले रहेगें कौन से बंद ?..देखिए शासन द्वारा जारी संशोधित निर्देश

प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान कौन से कार्यालय खुले रहेगें कौन से बंद ?..देखिए शासन द्वारा जारी संशोधित निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: July 20, 2020 10:12 am IST

रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग ने कोरोना नियंत्रण के लिए प्रतिबंधात्मक आदेशों से प्रभावित क्षेत्र में शासकीय कार्यालयों के संचालन के लिए संशोधित निर्देश जारी किए हैं। पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए राज्य शासन ने प्रतिबंधात्मक आदेश से प्रभावित क्षेत्र में स्थित शासकीय कार्यालयों का संचालन प्रतिबंधात्मक आदेश के प्रभावी रहने की अवधि तक नहीं करने के निर्देश दिए हैं। किंतु इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस से निपटने में शामिल तथा विभिन्न आवश्यक सेवाओं जैसे पुलिस, स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पताल, फायर ब्रिगेड, साफ-सफाई एवं स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, बिजली व्यवस्था, जेल, पेयजल आपूर्ति तथा अन्य आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाएं पूर्वानुसार संचालित रहेंगी। पंजीयन कार्यालयों के संचालन की अनुमति रहेगी। इस संबंध में वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग द्वारा अलग से आदेश जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: रायपुर जिले में 22 से 28 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन, सभी कार्यालय समेत …

सामान्य प्रशासन विभाग ने स्पष्ट किया है कि ये निर्देश केवल प्रतिबंधात्मक आदेश से प्रभावित क्षेत्र की सीमा में स्थित शासकीय कार्यालयों और विभिन्न विभागों के अंतर्गत निगम, मंडल, आयोग एवं अन्य प्रशासकीय इकाईयों पर लागू होंगे। ये निर्देश केवल प्रतिबंधात्मक आदेश के प्रभावी रहने की अवधि तक ही प्रभावी रहेंगे।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, एक्टिव केस की …

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के सचिवों, सभी संभागायुक्तों, कलेक्टरों और विभागाध्यक्षों को संशोधित परिपत्र जारी करते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को घर से शासकीय कार्य संपादित करने (Work from Home) एवं पूरे समय मोबाइल, टेलीफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से संपर्क में रहने तथा अत्यंत आवश्यक होने पर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित करने कहा है। उन्हें आवश्यक नस्तियों व डाक लाने-ले जाने एवं इसके संचालन के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधितों को नए निर्देशों के बारे में सूचित कर इनका पालन सुनिश्चित करने कहा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पूर्व में जारी शेष निर्देश यथावत लागू रहेंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने लॉन्च की गोधन न्याय योजना, सेहत के साथ ग्रामीण अ…

 
Flowers