बैकुंठपुरः भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर देशभर के सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। वहीं, इस घटना के बाद भाजपा नेताओं ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। भाजपा नेताओं की मांग पर छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम बघेल ने कहा है कि एक पत्थर पड़ने से राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहे हैं, तब कहां थे जब जीरम घाटी में कांग्रेस के बड़े नेता, जवानों समेत 29 लोगों की मौत हो गई थी।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि एक पत्थर पड़ने से राष्ट्रपति शासन की मांग करने वाले, तब कहां थे जब जीरम घाटी में कांग्रेस के बड़े नेता,जवानों समेत 29 लोगों की मौत हो गई थी। उस दिन अपने पार्टी के नेताओं को इस्तीफा देने क्यों नहीं कहा? किस मुह से बात करते है भाजपाई?
Read More: किसान आंदोलन को फीका करने के लिए पंचायत चुनाव परिणामों का झूठा सहारा ले रही भाजपा: गहलोत
इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि जब विधायक खरीदा तो लोकतंत्र की हत्या नहीं हुई थी। चुनी हुई सरकार को गिराने पर लोकतंत्र की हत्या नहीं हुई है। ऐसे समय में उन्हें लोकतंत्र की हत्या याद नहीं रहती।