नई दिल्ली। ईरान और अमेरिका के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिका और ईरान के बीच जब भी तनाव बढ़ा है उस दौरान फारस की खाड़ी में गंभीर परिणाम हुए हैं। वहीं जलडमरूमध्य ऐसी जगह है जो पूरी दुनिया के तेल व्यापार पर असर डाल सकती है।
ये भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा के रोड शो को अनुमति नहीं, बीजेपी ने जिला प्रशासन पर लगाया दबाव में काम करने का
ऐसा माना जा रहा है कि यदि ईरान हॉर्मूज जलडमरूमध्य बंद करता है तो तेल के लिए दुनिया भर में हाहाकार मच जाएगा। ईरान पहले ही चेतावनी दे चुका है कि अमेरिका के साथ सैन्य तनाव बढ़ा तो वह हॉर्मूज जलडमरूमध्य को बंद कर देगा। वहीं लोगों का मानना है कि, अमेरिका-ईरान के बीच बनी स्थिति एक और खाड़ी युद्ध की ओर इशारा कर रही है, और अगर ऐसा होता है तो भारत-चीन के लिए मुश्किल की घड़ी हो सकती है
ये भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव का ट्वीट, कहा- चुनाव में फेंके जा रहे हैं जुमले, जानिए पूरा मामला
गौरतलब है कि सऊदी अरब, इराक, यूएई, कुवैत, कतर और ईरान का ज्यादातर तेल का निर्यात हॉर्मूज जलडमरूमध्य के जरिए ही होता है। जहां रोजाना कम से कम 15 मिलियन बैरल्स तेल की सप्लाई होती है, और अगर ये बंद हो जाएगा तो सबसे पहले तो तेल के दाम बढ़ जाएंगे, और इसके साथ ही यूएस, यूके समेत कई देशों में तेल की किल्लत हो जाएगी