करियर। युवा पढ़ाई पूरी करने के बाद ररोजगार की तलाश में लग जाते हैं। कई बार वो अपने लिए बेहतर चीजों का चुनाव करने में गलती कर जाते हैं। इसी तरह कई बार आप अपने लिए अच्छा मौका भी गवां देते हैं। यदिआपके पास नौकरी के दो मौके हैंहोते हैं तो उन में से कौन सा बेहतर है, ये चुनना कोई आसान काम नहीं है।
ये भी पढ़ें – सरकारी नौकरी, मेडिकल-पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती.. जल्द करें आवेदन
जॉब चयन करते समय देखें-
*यदि आप पहले कहीं काम कर चुके हैं तो उसके अनुभव का लाभ उठाएं, देखें कि पिछली नौकरी में आपको क्या परेशानियां थीं। क्या इन नौकरियों ऐसा कुछ तो नहीं है।
* आपको नौकरी के दोनों अवसरों को देखना चाहिए और ये समझना चाहिए कि इनमें से किस नौकरी में आपको परेशानी नहीं होगी।
* नौकरी का चुनाव करते समय अपनी सहूलियत का भी ध्यान रखें, नहीं तो जल्द ही आपको नौकरी करना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल आप अभी नई नौकरी में भी वहीं परेशानियों का सामना करेंगे तो लंबे समय तक उस नौकरी में नहीं रह पाएंगे।
ये भी पढ़ें – NTA ने कहा स्टूडेंट्स वायरल फर्जी मैसेज से न हों गुमराह, NEET सिलेब…
जॉब प्रोफाइल पर भी ध्यान दें-
नौकरी का चुनाव करते समय कंपनी और सैलरी पर अधिक ध्यान देते हैं और प्रोफाइल के बारे में इतना नहीं सोचते हैं। ऐसा करना आपके लिए भविष्य में चुनौती बन सकता है। सैलरी और कंपनी के अलावा आपको अपनी प्रोफाइल पर भी ध्यान देना चाहिए। आपको देखना चाहिए कि आप ने जो पढ़ाई की है आपको वही प्रोफाइल मिल रही है या नहीं। आपको मिलने वाली प्रोफाइल में आगे क्या स्कोप है, उस प्रोफाइल के लिए कितनी नौकरी निकली हैं। इसका भी ध्यान रखना होगा।
ये भी पढ़ें – लॉकडाउन में लग रही रेगुलर क्लासेस, टीचर्स- छात्रों का जज्बा है देखन…
कंपनी की मार्केट वेल्यु को भी करें चेक-
नौकरी ज्वाइन करने से पहले देखें कौन सी कंपनी ज्यादा अच्छी है। किस कंपनी की मार्केंट में अधिक वेल्यु है। किस कपंनी का नाम अधिकतर लोगों ने सुन रखा है। एक अच्छी कंपनी का आपके अच्छे करियर में एक अहम रोल होता है। अगर आप एक अच्छी कंपनी में काम करते हैं तो आपको आगे भी अच्छे अवसर मिलते हैं।
ये भी पढ़ें – कोरोना वायरस के कारण UGC NET में आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, जानिए अंत…
कंपनी की पॉलिसी जरुर देखें-
सैलरी, वर्किंग टाइम के अलावा कंपनी की पॉलिसी पर भी ध्यान दें। जिससे बाद में आपको दिक्कत नहीं होगी। आपको कंपनी में काम करने घंटे, मिलने वाली छुट्टियों के अलाव इंक्रीमेंट के नियमभी देखने चाहिए। काम और सोशल लाइफ एक साथ चलती है तो ध्यान रहें कि जॉब ऐसा तलाशे जिससे आपको संतुष्टि भी मिले।