चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद कई राज्यों में स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि पंजाब सरकार ने 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है। हालांकि सरकार ने यह भी कहा है कि स्कूल आने वाले सभी शिक्षकों का वैक्सीनेशन अनिवार्य होगा।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने 26 जुलाई से सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं, जारी गाइडलाइन के अनुसार सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों और सभाओं के लिए अतिरिक्त छूट दी है। अब इनडोर सभाओं में 150 और बाहर 300 लोग शामिल हो सकेंगे।
Read More: ‘सरकार है या पुरानी हिंदी फिल्म का लालची साहूकार’ : राहुल गांधी