बाराती बनकर पहुंची पुलिस, तो पंडाल छोड़कर फरार हुए दूल्हा और रिश्तेदार, बनकर तैयार था 300 से अधिक लोगों का खाना | When the police arrived as a wedding party, the groom and relatives who had escaped from the pandal were ready to eat more than 300 people

बाराती बनकर पहुंची पुलिस, तो पंडाल छोड़कर फरार हुए दूल्हा और रिश्तेदार, बनकर तैयार था 300 से अधिक लोगों का खाना

बाराती बनकर पहुंची पुलिस, तो पंडाल छोड़कर फरार हुए दूल्हा और रिश्तेदार, बनकर तैयार था 300 से अधिक लोगों का खाना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: May 10, 2021 6:16 pm IST

ग्वालियर: कृष्णा नगर पहाड़ी पुरानी छावनी में शादी से ठीक पहले पुलिस बाराती बनकर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही बाहर खड़ा दूल्हा अंदर भाग गया। हलवाई और रिश्तेदार पंडाल छोड़कर भाग खड़े हुए, जहां खाना बन रहा था वहां पुलिस पहुंची तो 300 से ज्यादा लोगों का खाना बनकर तैयार था। बाहर 200 कुर्सियां रखी थीं।

Read More: अस्पताल या ‘काल’…सुलगते सवाल…कोरोना की दूसरी वेव में ज्यादा मौतों के पीछे कहीं नकली रेमडेसिविर और दवाएं तो नहीं ?

यह देखकर पुलिस ने दूल्हे के पिता को कड़ी फटकार लगाई। अब शादी से पहले अफरा-तफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, तो वहीं पुलिस ने दूल्हा दिनेश कुमार और उसके पिता ओमप्रकाश जाटव पर FIR दर्ज की है।

Read More: छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट ने लगाई छलांग, आज 12 हजार से अधिक डिस्चार्ज, 11 हजार 867 नए मरीजों की पुष्टि

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers