इंदौर। बीजेपी देशभर में आज से सदस्यता अभियान की शुरूआत कर रही है। इसी क्रम में इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय विवाद के बाद पहली बार इंदौर आए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में भाजपा सदस्यता अभियान की शुरूआत की है।
ये भी पढ़ें: नगरीय विकास एवं आवास विभाग में बड़ा फेरबदल, 88 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी
हालांकि, ये कार्यक्रम पहले से तय नहीं था, लेकिन भोपाल जाने से पहले विजयवर्गीय ने इंदौर में श्मामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर विजयवर्गीय ने उन्हें श्रद्धांजली दी। इस मौके पर विजयवर्गीय ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जन आंदोलन किया था। उन्होंने देश को टूटने से बचाया है। इस दौरान इंदौर बीजेपी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के बंपर तबादले, 54 अधिकारियों का ट्रांसफर
इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से जरुर बचते रहे। उन्होंने किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया। भाजपा के सदस्याता अभियान का मुख्य कार्यक्रम भोपाल में है। यहां कैलाश विजयववर्गीय सदस्यता अभियान की शुभांरभ करेंगे। लेकिन इंदौर में भी एक छोटे कार्यक्रम के दौरान सदस्यता अभियान की शुरूआत की है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Bry5jVrnymg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
तेलंगाना के दो पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या
1 hour ago