भोपाल। मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि मेरी खबरों को गलत तरीके से पेश न करें। मैंने कभी नहीं कहा है कि शौचालय में खाना बन सकता है। हमारे यहां तो किचन में चप्पल पहनकर भी नहीं जाया जाता है। ”मैं किसी से नहीं डरती हूं, मैं निडर महिला हूं..डरती हूं सिर्फ पत्रकारों से”।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला, कहा- अगर लगता है की घोटाला हुआ तो, कराए CBI जांच
बता दे कि महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोई भी आंगनबाड़ी किराये के भवन में नहीं चलाई जा रही है। सभी 26 हजार आंगनबाड़ी को भुगतान किया जा चुका है
साथ ही कहा कि, कुपोषण के दाग मिटाने के लिए पोषण अभियान चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ ने मिलावटखोरों के खिलाफ संकल्प लेते हुए कहा- बहुत हो गया अब ”मिलावटखोरों
वहीं प्रमुख सचिव अनुपम राजन के मुताबिक महिला एवं बाल विकास विभाग पोषण अभियान चलाएगा, संपर्क एप पर अपने टूर की जानकारी देना होगा, इसके लिए अब तक 22 हजार आगंनबाड़ी कर्मचारियों को मोबाइल उपलब्ध कराया गया है। इस अभियान के तहत प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/I6_8nfCMRNU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>