जब मंत्री पहुंच गए सड़क किनारे सब्जियां खरीदने, सेल्फी लेने लग गई होड़ | When the Minister Reaches the Road Side Buying Vegetables

जब मंत्री पहुंच गए सड़क किनारे सब्जियां खरीदने, सेल्फी लेने लग गई होड़

जब मंत्री पहुंच गए सड़क किनारे सब्जियां खरीदने, सेल्फी लेने लग गई होड़

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: July 25, 2019 2:10 pm IST

रायपुर। मंत्री कवासी लखमा अपने देशी और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं । छत्तीसगढ़ी लोग मंत्री कवासी लखमा को देशी मंत्री के रूप मे पहचानते हैं। सड़क चलते लोगों से कवासी लखमा बड़ी ही आत्मीयता से मिलते हैं। इस बार मंत्री कवासी लखमा ने जो किया उससे आम लोग अचंभित हो गए।

ये भी पढ़ें- मॉब लिंचिग के खिलाफ विधेयक फ्लोर टेस्ट में पास, दो बीजेपी विधायकों…

दरअसल मंत्री कवासी लखमा सड़क के रास्ते अपने गृह जिले सुकमा से रायपुर के लिए निकले थे । केशलूर में सड़क किनारे ग्रामीण देशी सब्ज़ियों की दुकान लगाए हुए थे, फिर क्या मंत्री कवासी लखमा ने अचानक अपने वाहन को रोका और उतर गए सड़क पर सब्ज़ी ख़रीदने । मंत्री लखमा के उतरते ही मौक़े पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई । मंत्री कवासी लखमा ने सब्ज़ी भी ख़रीदी और लोगों से चर्चा भी की।

ये भी पढ़ें- जल-संसाधन मंत्री के निर्देश पर 8 अधिकारी हुए निलंबित, जानिए क्या है…

इस दौरान मंत्री के साथ सेल्फ़ी लेने बड़ी संख्या मे युवक पहुंच गए और मंत्री ने देशी अंदाज में लोगों मुलाक़ात की । मंत्री कवासी लखमा के इस देशी अंदाज की सोशल मीडिया में काफी सराहना की जा रही है । मंत्री कवासी लखमा के साथ बीजापुर विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी भी मौजूद थे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/c9BZC8ecTSE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers