जब रात के अंधेरे में मदद के लिए जोर—जोर से चिल्लाने लगा जख्मी भालू, ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि... | When the injured bears started shouting loudly for help in the darkness of the night

जब रात के अंधेरे में मदद के लिए जोर—जोर से चिल्लाने लगा जख्मी भालू, ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि…

जब रात के अंधेरे में मदद के लिए जोर—जोर से चिल्लाने लगा जख्मी भालू, ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: July 21, 2019 4:21 am IST

सिंगरौली। भूख मिटाने के लिए बस्ती में पहुंचा एक जंगली भालू बुरी तरह से घायल हो गया। घटना सुलियरी वन परिक्षेत्र के झलरी गांव की है। भालू एक पेड़ की जड़ में फंस कर घायल हुआ है। आधी रात के बाद ग्रामीणों को भालू की जोर जोर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर ग्रामीण नींद से जागे लेकिन अंधेरा होने के चलते डरे सहमे ग्रामीण मौके पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। कुछ उजाला हुआ तो ग्रामीण समूह में पहुंचे। ग्रामीणों ने वहां एक भालू को ताड़ के पेड़ की जड़ में फंसा हुआ पाया।

read more: प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल, बस स्टैंड पर महिला ने नवजात को दिया जन्म, नहीं पहुंचा समय पर 108 वाहन

वहीं जड़ में फंसा भालू निकलने के असफल प्रयास में बुरी तरह से घायल हो गया था। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन अमले को दी। वन अमले ने घायल भालू को पेड़ की जड़ से बाहर निकाला। उसके प्राथमिक उपचार के लिए सरई पशु चिकित्सालय के चिकित्सक को बुलाया गया। साथ ही सीधी से रेस्क्यू टीम भी बुला ली गई।

read more: निजी स्कूल की मनमानी, छात्र को दी बाथरूम साफ करने की सजा

परिक्षेत्र अधिकारी राजकुमार साकेत के मुताबिक भालू अपनी भूख मिटाने के लिए पेड़ों की जड़ में दीमक की तलाश करते हैं। संभव है कि उसी तलाश में भालू का एक पैर पेड़ की जड़ में फंस गया और निकलने की कोशिश में वह बुरी तरह से घायल हो गया। भालू के दोनों अगले पैरों में चोट आई है। दाहिना पैर ज्यादा चोटहिल है। फिलहाल इलाज के बाद भालू की तबियत स्थिर बताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक स्वस्थ होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/_YjJq_OyvVM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers