जब हिरासत में ही झगड़ पड़े उमर अब्दुल्ला और महबूबा, बीजेपी को समर्थन पर शुरू हुआ था विवाद, अलग रखे गए | When the controversy erupted in custody, Omar Abdullah and Mehbooba

जब हिरासत में ही झगड़ पड़े उमर अब्दुल्ला और महबूबा, बीजेपी को समर्थन पर शुरू हुआ था विवाद, अलग रखे गए

जब हिरासत में ही झगड़ पड़े उमर अब्दुल्ला और महबूबा, बीजेपी को समर्थन पर शुरू हुआ था विवाद, अलग रखे गए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: August 12, 2019 8:42 am IST

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद हिरासत में लिए गए नेता उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती हिरासत में एक—दूसरे से लड़ने लगे। इनके बीच विवाद इतना बढ़ गया ​कि बाद में प्रशासन को इन दोनों को अलग—अलग जगह रखना पड़ा। इन दोनों को हरि निवास महल में हिरासत में रखा गया है। हरि निवास महल आतंकियों से पूछताछ के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जगह के रूप में जाना जाता है।

read more : यात्रीगण कृपया ध्यान दें : छत्तीसगढ़ से राजस्थान जाने वाली ये गाड़ियां इन दिनों में रहेंगी रद्द

इन दोनों के बीच विवाद की वजह बीजेपी ही थी। क्योंकि दोनों एक-दूसरे पर राज्य में भारतीय जनता पार्टी को लाने का आरोप मढ़ रहे थे। इसी बीच, उमर महबूबा पर चिल्ला पड़े और उन पर और उनके दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद पर बीजेपी से 2015 और 2018 में गठबंधन करने के लिए ताना जड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच जमकर कहासुनी हुई। पीडीपी चीफ महबूबा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को जमकर जवाब दिए।

read more : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- पीओके भारत का हिस्सा है, आर्टिकल 370 खत्म करना महत्वपूर्व निर्णय, जानिए

महबूबा ने उमर को याद दिलाया कि फारूक अब्दुल्ला का गठबंधन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में एनडीए से था। एक अधिकारी ने बताया, ‘उन्होंने जोर से उमर से कहा कि आप तो वाजपेयी सरकार में विदेश मामलों के जूनियर मिनिस्टर थे।’ महबूबा ने उमर के दादा शेख अब्दुल्ला को भी 1947 में जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया।

read more : थाने से 500 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान को लगी चोट

एक अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर यह फैसला किया गया कि दोनों को अलग रखा जाए। उमर को महादेव पहाड़ी के पास चेश्माशाही में वन विभाग के भवन में रखा गया है जबकि महबूबा हरि निवास महल में ही हैं।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/Ylhyzg5MAJk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>