मुंबई। शनिवार को एक अप्रत्याशित घटना में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मौनी रॉय की कुछ तस्वीरें शेयर कर दी।
जैसे ही गलती का एहसास हुआ NSE ने मानवीय भूल बताते हुए सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया गया, हालांकि ये तस्वीरें तब तक वायरल हो चुकी थीं। NSE की इस भूल के लिए यूजर्स ने उसकी जमकर खिंचाई।
proof pic.twitter.com/fgEgSlq80D
NSE के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से मौनी रॉय की ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहने कुछ बेहद हॉट तस्वीरें शेयर की गई थी, इसमें कैप्शन दिया गया कि वे सेटरडे का तापमान बढ़ा रही हैं। मौनी रॉय को देख सांसे थम जा रही हैं।
हालांकि बाद में NSE की तरफ से क्षमा मांगते हुए इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। उनकी तरफ से ट्विटर पर लिखा गया, ‘आज NSE के हैंडल पर कुछ अनवांटेड तस्वीरें पोस्ट हो गई थीं। ये एक मानवीय भूल थी जो NSE अकाउंट को चलाने वाले एजेंसी की तरफ से हुई थी, ये किसी तरह की हैकिंग नहीं थी। हमारे फॉलोअर्स को हुई असुविधा के लिए हमें दिल से खेद है।’
ये भी पढ़ें- “स्वीटहार्ट” के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध गतिविधियों का बन गया था
मौनी रॉय के हॉट पिक पर ट्विटर यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स भी किए।
एक यूजर ने लिखा -हर शनिवार को एक पोस्ट ऐसा करने के बारे में क्या ख्याल है?’
Hope the person who tweeted that is not fired. How about posting one such post every Saturday?
— Raje Shivraje (@RSThakkar) January 9, 2021
अतुल कुलकर्णी ने लिखा, ‘नहीं नहीं, क्षमा मांगने की कोई जरूरत नहीं। वो बहुत ही अच्छा पोस्ट था। हमें काफी अच्छा लगा।’
No no. No need to apologise. It was a good post. We enjoyed it actually…
— Atul Kulkarni – अतुल कुलकर्णी (@iAtulB) January 9, 2021
proof pic.twitter.com/fgEgSlq80D
—
Desi Bhabhi Hot Video: ब्रा पहनकर कैमरे के सामने आई…
10 hours ago