रायपुर। आज नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन जहां बड़े राजनीतिक दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों को लेकर नामांकन भरा वहीं एक उम्मीदवार ऐसा भी देखा गया जो कि प्याज का माला पहनकर नामांकन करने पहुंचा था।
यह भी पढ़ें — राज्यों में होने वाले प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए बीजेपी ने नियुक्त किया पर्यवेक्षक, रमन और सरोज …
प्याज़ की माला पहनकर नामांकन करने पहुँचे निर्दलीय प्रत्याशी शंकरलाल रायपुर नगर निगम के रानीदुर्गावती वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने शंकरलाल को पुलिस सुरक्षा भी दी है, शंकरलाल ने बताया कि जब वे अंदर कलेक्टर में घुसे तो लोग प्याज छीनने के लिए झपट पड़े, उसके बाद वे विधायक कुलदीप जुनेजा के पहुंचे और उन्होने सुरक्षा की मांग की थी ।
यह भी पढ़ें — आम जनता को राहत देने राज्य सरकार की पहल, व्यापारियों के लिए कम किया…
इस दौरान उन्होने कहा कि जिस तरह से देश में प्याज के दाम बढ़ रहे हैं उससे लोग मारामारी पर उतर आए हैं। उन्होने कहा कि यदि वे जीत कर आते हैं तो वे प्याज में 50 प्रतिशत सब्सिडी देंगे, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें — मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय परिसर में ही पीटने दौड़ी भीड…
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
4 hours ago