नई दिल्ली। सारा अली खान इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। कभी कार्तिक आर्यन के दोस्ती को लेकर तो कभी बिकिनी फोटोज को लेकर, अब सारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अजीबोगरीब स्थिति में फंसी दिख रही हैं।
ये भी पढ़ें: ‘छपाक’ और ‘तान्हाजी”के दर्शकों की बल्ले-बल्ले, यहां फ्री में बंट रही दोनों फ…
दरअसल, सारा एक जिम के बाहर से निकल रही थीं, शॉर्ट्स में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें लेने लगे तो वहीं उनके कुछ फैंस सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे, सारा स्माइल के साथ पेश आ रही थीं, एक महिला फैन के साथ तो उन्होंने तस्वीर भी खिंचाई। इसी दौरान एक फैन ने सारा से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया, सारा भी हाथ आगे बढ़ाती हैं तो वह हाथ को चूमने की कोशिश करता है। इसके बाद सारा के बॉडीगार्ड उसे भगा देते हैं।
ये भी पढ़ें: पर्दे पर आने से पहले ‘छपाक’ पर लगा एक और ग्रहण, रिलीज पर रोक लागने …
बता दें कि सारा अली खान हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं, वह मां अमृता और भाई इब्राहिम के साथ गई थीं, सारा की बिकिनी में तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आजकल-2’ में दिखाई देंगी। साथ ही वरुण धवन के साथ उनकी ‘कुली नंबर-1’ की शूटिंग भी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: Watch Video: पूनम पांडेय के इस हॉट वीडियो ने फिर सोशल मीडिया पर मचा…
View this post on Instagram#saraalikhan snapped at her pilates class today. One of the fans tried to kiss her hand. Not so easy