नई दिल्ली। स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले एप WhatsApp अपने कुछ यूजर्स के लिए बुरी खबर लेकर आया है। WhatsApp ने अपने FAQ सपोर्ट के पेज पर ये जानकारी दी है। इसके साथ ही 31 दिसंबर, 2019 के बाद विंडोज फोन में WhatsApp बंद कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के विरोध में बीजेपी निकालेगी रैली, एसपी कार्यालय पहुंचकर सौंपेगी
WhatsApp कंपनी ने FAQ सपोर्ट पेज के अनुसार वर्जन 2.3.7 और उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम, iOS 7 और इससे भी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे iPhone पर भी 1 फरवरी, 2020 के बाद WhatsApp काम नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: बर्मिंघम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज
बता दे कि iPhone में ये iOS 8 के बाद के सारे वर्जन के लिए उपलब्ध है, और KaiOS 2.5.1 के बाद के OS पर जिसमें JioPhone और JioPhone 2 शामिल है। लिहाजा इन मोबाइलों में एक्टिव प्लैटफॉर्म नहीं होने की वजह से विन्डोज में वॉट्सऐप कभी भी काम करना बंद कर सकता है।
Trains Late Due to Fog: घने कोहरे ने धीमी की…
19 mins ago