मां ने रखा ऐसा Whatsapp स्‍टेट्स कि बेटा पहुंच गया सलाखों के पीछे, 15 महीने पहले किया था ये कांड | whatsapp status update lands woman son behind bars in jewellery theft case

मां ने रखा ऐसा Whatsapp स्‍टेट्स कि बेटा पहुंच गया सलाखों के पीछे, 15 महीने पहले किया था ये कांड

मां ने रखा ऐसा Whatsapp स्‍टेट्स कि बेटा पहुंच गया सलाखों के पीछे, 15 महीने पहले किया था ये कांड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: October 31, 2020 5:22 pm IST

हैदराबाद: यहां एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक बेटे को अपनी मां के वाट्सअप स्टेटस के चलते जेल जाना पड़ा। दरअसल एक महिला ने अपने वाट्सअप स्टेटस पर ज्‍वेलरी पहनी हुई तस्वीर पोस्ट की थी, लेकिन उसे क्या पता था कि यह ज्वेलरी उसके बेटे ने चोरी करके लाई थी। अब होना क्या था, पुलिस ने पकड़कर उसे जेल में डाल दिया।

Read More: शराब दुकान में गड़बड़ी और मिलावट मामले में प्रभारी उप निरीक्षक निलंबित, तीन लोग हुए बर्खास्त, 3के खिलाफ मामला दर्ज

घटना हैदराबाद के साईपुरी कॉलोनी की है, जहां साल 2019 में यहां रहने वाले रविकिरन के घर चोरी हुई थी। इस दौरान रविकिरन का परिवार मंदिर गया हुआ था। जब वे वापस लौटे तो उन्हें लगा ताला लगाना भूल गए थे, लेकिन जब घर के अंदर गए तो पूरा माजरा ही कुछ और था। इसके बाद उन्होंंने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने छानबिन की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

Read More: राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली का तोहफा, एक साल के लंबित वेतन भुगतान के लिए 2.65 करोड़ रुपए जारी

इस बीच रविकिरण के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने अपना ज्वेलरी के साथ वाट्सअप पोस्ट किया। इस पोस्ट में महिला ने उन्हें गहनों को पहना था, जो 15 महीने पहले चोरी हुए थे। रवि ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने तुरंत इस बात की जांच शुरू कर दी। पुलिस की जांच में पता चला कि पड़ोसन के बेटे पोनूगोती जितेंद्र ने इस चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया और महिला को इस गुनाह को छुपाने के लिए नोटिस जारी किया।

Read More: राज्योत्सव पर राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित होंगी प्रदेश की ये नामी हस्तियां, देखें पूरी सूची

 
Flowers