व्हाट्सअप हैकिंग का मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा यह निजता का हनन है जांच और कार्रवाई जरूरी | WhatsApp hacking case, Health Minister said it is a violation of privacy, investigation and action necessary

व्हाट्सअप हैकिंग का मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा यह निजता का हनन है जांच और कार्रवाई जरूरी

व्हाट्सअप हैकिंग का मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा यह निजता का हनन है जांच और कार्रवाई जरूरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: November 12, 2019 12:19 pm IST

अंबिकापुर। व्हाट्सअप हैक कर टैपिंग करने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि प्रियंका गांधी समेत छग के कई लोगों के व्हाट्सप हैक करके टैप किये गए, बिना अनुमति और नियम के इस तरह की कार्रवाई गलत है, यह आम आदमी की निजता का हनन है। मामले में जांच और कार्रवाई जरूरी है, जिससे कि भविष्य में ऐसा न हो।

यह भी पढ़ें —आर्केस्ट्रा दिखाने के बहाने युवती से गैंग रेप, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

बता दें कि मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने वाट्सएप जासूसी मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं। सीएम बघेल के निर्देश पर जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी कर दिया गया है। कमेटी एक महीने में अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इजराइल की एक कंपनी पर वाट्सएप हैक कर छत्तीसगढ़ समेत देशभर के कई लोगों की जासूसी करने का आरोप लगा है।

यह भी पढ़ें — पैर छूने पर सियासत, पूर्व मंत्री ने कहा ‘शरण में नहीं आएंगे तो पद से हटा दिए जाएंगे’

सीएम भूपेश बघेल ने इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के लोगों का वाट्सएप हैक कर जासूसी करने के मामले की जांच कराने का फैसला लिया है। सीएम भूपेश बघेल ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है। ​इसमें सीएम ने लिखा, ‘जासूसी करना जासूसों का काम है, वो इसे करते रहेंगे। नागरिकों की निजता को सुरक्षित रखना मेरी जिम्मेदारी है। मैं भी इसे करता ही रहूंगा।’

यह भी पढ़ें — कृषि मंत्री का अजीबो-गरीब फरमान, ‘टिड्डों से निजात पाना है तो उसकी बिरयानी बनाकर खा जाएं’

मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पांच लोगों का वाट्सएप हैक कर उनकी जासूसी करने की शिकायत सामने आई है। इनमें सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया, आलोक शुक्ला, शालिनि गेरा, अधिवक्ता डिग्री चौहान और पत्रकार शुभ्रांशु चौधरी के नाम सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि मई और जून 2019 में इनके फोन की जासूसी किए जाने की जानकारी वाट्सएप के ​जरिए ही इन्हें मिली। इसी मामले में अब जांच के निर्देश दिए गए हैं।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/oMH6GBAWXJc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers