नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया में जमकर अफवाह फैलाया जा रहा है। ऐसे कई मामले में सामने आए हैं, जिनमें सरकार ने कार्रवाई भी की है। लेकिन अब सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म वाट्सअप ने फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए कई अहम बदलाव किए हैं। कंपनी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार मैसेज फॉरवर्ड करने, स्टेटस और वीडियो कॉलिंग जेसे फीचर्स में बदलाव किया गया है।
Read More: आधार कार्ड से लिंक होगा बैंक अकाउंट तो ही मिलेगी आर्थिक मदद.. देखिए
वाट्सअप की ओर से जारी निर्देश के अनुसार कंपनी ने मैसेज फॉरवर्ड करने पर पाबंदी लगा दी है। अब यूजर्स कई बार फॉरवर्ड संदेशों को एक से ज्यादा लोगों या ग्रुपों में नहीं भेज पाएंगे। बता दें कि पहले आप किसी भी मैसेज को 5 बार तक भेज सकते थे, लेकिन अब ये संभव नहीं होगा। बताया जा रहा है कि फेक न्यूज को रोकने के लिए कंपनी ने ये कदम उठाया है।
Read More: पांच पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, शिकायत मिलने के बाद डीजीपी ने किया मुख्यालय अटैच
Need a break from messages and the news for a bit? Marking a chat thread as unread is a helpful way to remind you to reply later so you can set your phone down and give yourself some breathing room. Just tap the conversation and hold to mark unread. #WhatsAppTips
— WhatsApp Inc. (@WhatsApp) April 9, 2020
वहीं, कंपनी ने स्टेटस के फीचर्स में भी बदलाव किया है। कंपनी ने लॉक डाउन के दौरान इंटरनेट पर लोड कम करने के लिए वीडियो और फोटो स्टेटस का समय 30 सेकंड से 15 सेकंड तक कर दिया है। बता दें कंपनी ने यह बदलाव भारतीय यूजर्स के लिए किया है।
We’ve made it easier than ever to start a group call from WhatsApp for groups of 4 or less. From your group chat tap the video or voice call icon to directly start a call with everyone in the chat!
— WhatsApp Inc. (@WhatsApp) April 7, 2020
कंपनी ने वीडियो कॉलिंग के फीचर्स में बदलाव करते हुए वीडियो कॉल के लिए एक-एक करके कॉन्टैक्ट्स को ऐड करना पड़ता था, वहीं अब ऐसा करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अब ग्रुप में ही वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा, जिसे यूज़र सेलेक्ट करके 4 या उससे कम लोगों को ऐड कर सकेंगे।
Read More: दिल्ली में भूकंप के झटके से घर के बाहर निकल आए लोग, 3.5 थी तीव्रता
तेलंगाना के दो पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या
1 hour ago