लॉकडाउन में क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद, इन सेवाओं में पहले की तरह रहेगी छूट, जानें... | What will be open in lockdown and will remain closed in chhattisgarh

लॉकडाउन में क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद, इन सेवाओं में पहले की तरह रहेगी छूट, जानें…

लॉकडाउन में क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद, इन सेवाओं में पहले की तरह रहेगी छूट, जानें...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: July 18, 2020 2:55 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़े तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं। मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम ने लॉकडाउन लागू करने का ​अधिकार कलेक्टर को दिया।

Read More News: अंबिकापुर से 4, कोरिया से 6 और दंतेवाड़ा से 2 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों में डॉक्टर समेत crpf के जवान भी शामिल

सरकार के आदेश के अनुसार जहां-जहां ज्यादा मरीज मिल रहे हैं कलेक्टर अपने स्तर पर समीक्षा करने के बाद लॉकडाउन की घोषणा करेंगे। इसके साथ ही लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं के खुलने और बंद होने का भी आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी किया जाएगा।

Read More News: इस जिले में 760 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, आज अभी तक मिले 24 नए मरीज

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में लॉकडाउन के दौरान किन-किन चीजों में रियायत दी जाएगी और कौन-कौन से दुकान बंद किए जाएंगे इसे लेकर भी चर्चा हुई। वहीं सीएम भूपेश ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने और कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए बेडो की संख्या बढ़ाने तथा टेक्निशियन, एएनएम आदि रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए है।

Read More News: इस ऐड में पानी की टंकी बेचते नजर आए सैफ-करीना, सोशल मीडिया यूजर्स ने उड़ाया मजाक, कही ये बात..

लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालय जैसे- स्वास्थ्य, वाटर सप्लाई, बिजली, सफाई व्यवस्था, अग्निशामक विभाग के दफ्तर खुले रहेंगे। वहीं सरकारी ऑफिस में एक तिहाई कर्मी रहेंगे। वहीं दूसरी ओर निजी दफ्तर और संस्थानों के बंद करने का फैसला कलेक्टर लेंगे। कोरोना की समीक्षा बैठक में आदेश जारी किया कि लॉकडाउन वाले क्षेत्रों में उद्योग बंद नहीं होंगे। इस बीच अगर कंपनी का कोई कर्मचारी पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके इलाज की व्यवस्था संचालक को ही करनी होगी। इसके साथ ही कलेक्टर वर्क फॉर होम का आदेश कलेक्टर जारी कर सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्र लॉकडान से मुक्त
दफ्तर के अलावा अतिआवश्यक दुकानों को खोलने का आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किया जाएगा। जबकि लॉकडाउन क्षेत्रों में केवल वाणिज्यिक परिवहन की अनुमति होगी। इसके साथ ही पेट्रोल पंप, अस्पताल, क्लीनिक, पशु चिकित्सा सेवाएं, दवाई दुकान, दूध और इससे संबंधित उत्पाद, सब्जी दुकान पहले की तरह समयानुसार खुले रहेंगे। वहीं अब ग्रामीण क्षेत्र लॉकडाउन से मुक्त रहेंगे। कृषि उपज मंडी में काम बंद नहीं होगा।

Read More News: पूरे छत्तीसगढ़ में नहीं होगा लॉकडाउन, जारी होगी शहरों की सूची, मंत्री रविंद्र चौबे ने दी सरकार के फैसलों की 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ही ट्वीट कर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने की बात कही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा— कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
– सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं- ₹100
– होम क्वारेंटाईन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन- ₹1000
– सार्वजनिक स्थलों पर थूकना- ₹100

– फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन- ₹200

Read More News: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का ऐसा होगा प्रारूप, जिला कलेक्टरों को लॉकडाउन लागू करने का अधिकार